रायगढ़ में नशे का बड़ा खुलासा: पति-पत्नी बेच रहे थे नशीली दवाईयां, घर से 8 लाख कैश बरामद…

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में प्रतिबंधित कफ सिरप, दर्द निवारक कैप्सूल, इंजेक्शन का भारी जखीरा और 8 लाख 40 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों इस धंधे में शामिल थे, लेकिन पुलिस के छापे के दौरान पति फरार हो गया।

झारखंड से होती थी तस्करी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी कर रायगढ़ और आसपास के सीमावर्ती जिलों में खपाई जा रही है। एसपी के निर्देश पर लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा पुलिस को सतर्क किया गया। इसी बीच जानकारी मिली कि दुर्गापुर लारीपानी निवासी धनुर्जय यादव और उसकी पत्नी तिलोत्तमा (25 वर्ष) नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं।

छापामार कार्रवाई, महिला ने कबूला अपराध

लैलूंगा पुलिस ने धनुर्जय यादव के घर पर छापा मारा। वहां पति नहीं मिला लेकिन पत्नी तिलोत्तमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने नशीली दवाओं की बिक्री करना स्वीकार कर लिया।

भारी मात्रा में जब्त माल

घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं और कैश बरामद किया—

  • 200 नग ONEREX कफ सिरप (कीमत ₹64,914)
  • 85 पैकेट SPASMO & PROXYVON PLUS कैप्सूल
  • 220 पैकेट BUTRUM इंजेक्शन
  • ₹8 लाख 40 हजार नगद
Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!