प्रशासन की बड़ी कारवाई : बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पंप को किया सील…

प्रशासन की बड़ी कारवाई : बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पंप को किया सील…

बालोद। नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बालोद के लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को एसडीएम नूतन कंवर ने सील कर दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर की गई।

दरअसल, प्रशासन ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि पेट्रोल पंप संचालक लगातार नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल उपलब्ध करा रहा था। करीब ढाई घंटे की फुटेज के बाद यह साफ हो गया कि नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

एसडीएम नूतन कंवर ने बताया कि यह कदम सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। कलेक्टर ने 1 अगस्त 2025 को इस अभियान की शुरुआत की थी ताकि लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डाली जा सके और सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।

इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!