Kaun Banega Crorepati 17: आज से शुरू हो रहा अमिताभ बच्चन का शो, जानें कब, कहां और कैसे देखें…

Kaun Banega Crorepati 17: आज से शुरू हो रहा अमिताभ बच्चन का शो, जानें कब, कहां और कैसे देखें…

मुंबई। सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर KBC के होस्ट की कुर्सी संभालेंगे. हमेशा की तरह इस साल भी वो अपने सवालों के साथ साथ अपनी बातों से भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं. आज यानी 11 अगस्त से शुरू होने वाले इस शो को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रीमियर आज यानी 11 अगस्त (सोमवार) को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा. जो लोग टीवी पर शो नहीं देख पाएंगे, उनके लिए ये ओटीटी ऐप सोनी लिव और ओटीटी प्ले प्रीमियम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद होगा. यानी आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी पर कभी भी इसका आनंद ले सकते हैं. लेकिन ओटीटी पर अमिताभ बच्चन के इस क्विज रियलिटी शो को देखने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

शो में क्या है खास?
ये साल KBC के लिए बेहद खास है, क्योंकि ये शो अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है. मेकर्स ने वादा किया है कि KBC 17 भारतीय टेलीविजन के सबसे खास शोज में से एक होगा. पहले एपिसोड में कुछ बड़ी घोषणाएं होंगी, जो दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा देंगी. इस खास मौके को मनाने के लिए, एक नया कैंपेन ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’ भी लॉन्च किया गया है. ये कैंपेन ही इस सीजन की टैगलाइन भी है.

प्राइज मनी और फॉर्मेट
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में इस बार भी सबसे बड़ी इनामी राशि 7 करोड़ रुपये है, जो कंटेस्टेंट्स की जिंदगी को बदल सकती है. शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही रहेगा, जहां कंटेस्टेंट्स को मल्टीपल चॉइस सवालों के सही जवाब देने होंगे. इसमें कुछ लाइफलाइन भी होंगी, जैसे 50:50, ऑडियंस पोल और वीडियो ए फ्रेंड. इन लाइफ लाइन का इस्तेमाल कंटेस्टेंट मुश्किल सवालों का जवाब देने के लिए कर सकेंगे.

अमिताभ बच्चन को होती है घबराहट
शो के इतने सीजन होस्ट करने के बाद भी अमिताभ बच्चन इस शो की शुरुआत में हर बार की तरह नर्वस होते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “काम पर… जल्दी उठना, जल्दी काम शुरू करना… KBC के नए सीजन का पहला दिन… और हमेशा की तरह, घबराहट… कांपते घुटने और डर.” उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को लेकर भी बात की है.

अमिताभ बच्चन की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए सीजन के लिए अमिताभ बच्चन हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये लेंगे. हालांकि मेकर्स या अमिताभ बच्चन की तरफ से इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!