Jija Sali Love Story : अपनी ही दीदी की सौतन बन गई बहन! शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ हुई फरार ललितपुर : आधुनिकता के इस दौर में हम जितनी तेजी से पुराने रीति रिवाज को खत्म करते जा रहे हैं उतनी ही तेजी से हम मार्यादाओं को भी लांघ रहे हैं। इस बात की बानगी तब देखने को मिलती है जब मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तेदारों से रेप, शादी सहित अन्य तरह की घटनाएं सामने आती है। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सामने आया है। यहां शादी के महज एक महीने बाद एक युवती अपने जीजा के साथ फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला तालबेहट क्षेत्र के कदीरपुर सरफयाना गांव का है, जहां 22 वर्षीय बिलाल खान ने 11 जून को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी शबनम (20) से शादी की थी, लेकिन 10 जुलाई की रात शबनम चुपचाप घर से निकल गई और अपने जीजा आशिक खान के साथ फरार हो गई। बिलाल ने बताया कि घटना वाली रात वह पत्नी शबनम के साथ कमरे में सो रहा था। करीब रात 1 बजे उसकी नींद खुली तो पत्नी गायब थी। पहले घर में तलाश की, फिर मेन गेट तक पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। शक होने पर सीसीटीवी चेक किया तो पत्नी जीजा आशिक की कार में बैठकर जाती दिखी। बिलाल का आरोप है कि शबनम घर से करीब 2 लाख रुपए नकद, शादी के गहने और बहन की शादी के लिए रखे पैसे भी लेकर चली गई। अलमारी चेक करने पर पता चला कि कई जरूरी सामान भी गायब हैं। बिलाल ने बताया कि उसकी शादी की बात आशिक खान ने ही चलाई थी, जो उसकी पत्नी शबनम का जीजा है। 12 साल पहले आशिक की शादी शबनम की बड़ी बहन सायना से हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। Post Views: 168 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sex Racket : किराए के मकान में सेक्स रैकेट, ग्राहक बनकर पुलिस ने दी दबिश, कई लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार Badla Nagin Ka : बदला नागिन का …. चुन – चुनकर डस रही परिवार के सदस्यों को, इतने लोगों की हो गई मौत, गांव में अनुष्ठान शुरू