CG: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी, requirement तारीखों की यहां से मिलेगी जानकारी
रायपुर:- भारतीय सेना में शामिल होने का मौका छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलने वाला है. 10 जनवरी से 24 जनवरी तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन धमतरी के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
अग्निवीर भर्ती रैली
इस साल के पहले अग्निवीर भर्ती रैली के लिए भारतीय सेना द्वारा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा यह भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे.
भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी तक
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा रैली में सम्मिलित होने वाले योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दिया गया है. सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भी भेजे गए हैं. भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, रैली अधिसूचना में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेज तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ लाना अनिवार्य किया गया है.
इंडोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित
अग्निवीर भर्ती रैली के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क,स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं एवं 8वीं पास) पदों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने के पात्र होंगे.