Indian Navy Recruitment 2025 : अगर आप भी इंडियन नेवी में जाने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैचों के लिए एमआर और एसएसआर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बात दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 29 मार्च से शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीद्वार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही गणित और फिजिक्स के साथ 50 प्रतिशत नंबर से पास होना चाहिए। वहीं साथ ही कैंडिडेट्स के पास केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी या कंप्यूटर विज्ञान में से कोई एक सब्जेक्ट होना चाहिए। आयु सीमा इसमें आवेदक की आयु सीमा अलग- अलग बैच के अनुसार तय की गई है। जिसके तहत 02/2025 के लिए प्रतियोगी की आयु 2004 से 2008 के बीच होनी चाहिए। 01/2026 बैच के लिए प्रतियोगी की आयु 2005 से 2008 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा 02/2026 के लिए प्रतियोगी की आयु 2005 से 2008 के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क आवेदन करने वाले उम्मीद्वार को जनरल, SC / ST, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी वालों के लिए ये 550 रुपये फीस रखी गई है। आपको फीस ऑनलाइन मोड में ही जमा करनी होगी। कैसे करें आवेदन 1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। 3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। 5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए। 6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए। Post Views: 246 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sarkari Naukri 2025 : सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चान्स …. इस विभाग में 120 पदों पर होगी भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी Government Recruitment : ADEO पदों पर निकली सरकारी भर्ती, 2 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन…