Indian Air Force Agniveer Recruitment : इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveervayu Intake 01/2026) पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की गई है।

रैली भर्ती के माध्यम से चयन

उम्मीदवारों का चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जाएगा, जो 10 से 18 जून 2025 तक आयोजित होगी।

आवेदन करने के लिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को संगीत का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। शारीरिक योग्यता की पूरी जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर, मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके बाकी जानकारी भरें और आवेदन शुल्क जमा करें। अंत में, फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!