रायपुर में होम चर्च में प्रार्थना को लेकर मजा बवाल! दोनों पक्षों ने थाने में ही शुरू कर दी मारपीट…

रायपुर में होम चर्च में प्रार्थना को लेकर मजा बवाल! दोनों पक्षों ने थाने में ही शुरू कर दी मारपीट…

रायपुर। रायपुर के कोटा स्थित टीचर्स कॉलोनी में रविवार सुबह एक मसीही परिवार के घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान भारी बवाल मच गया। मोहल्ले के लोगों ने इस सभा को मतांतरण का जरिया बताते हुए विरोध शुरू किया, जिससे दोनों पक्षों में तीखा विवाद और फिर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, संत थॉमस संस्था के भवन में पास्टर फिरोज बाघ का परिवार हर रविवार प्रार्थना सभा आयोजित करता है। इस रविवार को जब प्रार्थना चल रही थी, तभी आसपास के कुछ लोगों ने घर के भीतर मतांतरण की गतिविधियां चलने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में 20 से 25 लोग वहां जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलने पर सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को थाने ले आई। लेकिन थाने में भी विवाद थमा नहीं और वहां भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई।

पास्टर फिरोज बाघ की पत्नी बसंती बाघ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपने परिवार और कुछ विश्वासी लोगों के साथ शांति से प्रार्थना कर रहे थे, तभी मोहल्ले के कुछ लोग दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे। उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि एक युवक को नाली में फेंकने की कोशिश की गई और बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट हुई। घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर शनिवार रात से ही कुछ लोग उस घर में इकट्ठा होते हैं और रविवार सुबह तक प्रार्थना चलती रहती है। उनके अनुसार, बंद दरवाजों के भीतर मतांतरण की बातें की जाती हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी नाराजगी के चलते रविवार को लोग एकत्र होकर विरोध करने लगे।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अज्ञात 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह विवाद धार्मिक मतांतरण से जुड़ा था या फिर आपसी रंजिश का परिणाम। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!