CG Crime : जिले में एक फिर हत्या, आरोपी ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट, जानें किस बात को लेकर हुआ था विवाद अंबिकापुर : प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हत्या, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसी बीच अंबिकापुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के असगंवा की है। बताया जा रहा है कि मां और बेटे के बीच किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हुआ कि आखिर आरोपी ने किस बाद पर इस वारदात को अंजाम दिया है। Post Views: 80 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चपरासी मरीजों को कर रहा दवा वितरण, फार्मासिस्ट चला रहा है मेडिकल स्टोर, वीडियों वायरल होने के बाद CMHO ने कहा….! CG : आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली बंपर भर्ती, 11 सितंबर तक आवेदन करने का मौका, 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई