Husband Murder Case : भतीजे के साथ ही दिन – रात अय्याशी करती थी चाची …. बीच में आया चाचा …. फिर ऐसा किया कांड की जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान

भतीजे के साथ ही दिन-रात अय्याशी करती थी चाची.. बीच में आया चाचा तो अपने ही हाथों उजाड़ लिया अपना सुहाग

कानपुर : जिले के लक्ष्मणखेड़ा गांव में सामने आये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या के इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की बीवी और उसके भतीजे ने मिलकर अंजाम दिया है। दोनों के बीच अफेयर था और यही अवैध संबंध हत्या का कारण भी बना।

दरअसल पुलिस ने कानपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव मे धीरेन्द्र पासी की हत्या का खुलासा किया है। धीरेन्द्र की हत्या उसकी पत्नि रीना ने अपने भतीजे सतीश के साथ अफेयर के चलते किया था। सतीश रीना के जेठ का बेटा है। उसके साथ रीना का रोमांस चल रहा था। वही जब पति उनके अय्याशी मे बाधक बना तो दोनों ने मिलकर धीरेन्द्र को ठिकाने लगा दिया।

घर पर लगवा रहा था CCTV

पति को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इस पर वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था। इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। अब रीना व सतीश अरेस्ट है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!