सोने की चेन नहीं दिलवा रहा पति, फिर लेडी टीचर ने कर दिया ये कांड, जानकर उड़ जाएगे आपके होश

सोने की चेन नहीं दिलवा रहा पति, फिर लेडी टीचर ने कर दिया ये कांड, जानकर उड़ जाएगे आपके होश

उत्तर प्रदेश:- आगरा से घरेलू कलह का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति से बस इस बात को लेकर नाराज थी कि वो उसे सोने की चेन खरीदकर नहीं दे रहा था. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पति ने कहा कि पत्नी फिजूलखर्च करती है. सोने की चेन खरीदने का तो बस एक बहाना है. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. वहां अब काउंसलर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश करेंगे.

महिला खुद एक टीचर है. शिकायती पत्र में टीचर पत्नी ने पति पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आए दिन झगड़ा करने का आरोप लगाया है. उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न से जुड़ी धाराएं लगाने की भी मांग की.पति ने बताया- पत्नी कर रही है फिजूलखर्ची वहीं, पति का कहना है कि पत्नी अनावश्यक चीजों पर फिजूलखर्ची करती है और सोने की चेन न दिलवाने की बात को बेवजह तूल दे रही है.

पति ने काउंसलर को बताया कि दोनों अच्छी सैलरी कमाते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी कुछ वित्तीय प्राथमिकताएं हैं, जिसके चलते वह चेन खरीदने में थोड़ा समय लेना चाहता था.फिलहाल, पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज करने के बजाय इस जोड़े को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है, जहां काउंसलर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश करेंगे. सोने की चेन के कारण यह दंपति अब अलग रहने की जद्दोहजद कर रहा है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!