पति ने दरांती से बीवी को काटा, फिर सेल्फी लेकर व्हाटसऐप पर जो लिखा, पढ़कर उड़ जाएगे आपके होश

पति ने दरांती से बीवी को काटा, फिर सेल्फी लेकर व्हाटसऐप पर जो लिखा, पढ़कर उड़ जाएगे आपके होश

कोयंबटूर:- तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने हत्या करने के बाद शव के साथ एक फोटो भी खींची और सेल्फी को व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट भी किया. ये महिला अपने पति से अलग एक हॉस्टल में रह रही थी. पुलिस ने पीड़ित की पहचान श्रीप्रिया के तौर पर की है, जो कोयंबटूर की एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी. आरोपी की पहचान बालामुरुगन के तौर पर हुई है, जिसके साथ वह शादी के झगड़े के बाद अलग रह रही थी.

अधिकारियों ने बताया कि बालामुरुगन रविवार दोपहर उससे मिलने के बहाने हॉस्टल आया था, लेकिन उसने अपने कपड़ों में दरांती छिपा रखी थी. मिलने के तुरंत बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. अचानक हुए हमले में, बालामुरुगन ने कथित तौर पर दरांती निकाली और हॉस्टल में ही उसे मार डाला. फिर उसने बॉडी के साथ एक सेल्फी ली और उसे अपने WhatsApp स्टेटस पर अपलोड कर दी. साथ ही लिखा की उसने “धोखा” दिया है.

डर के मारे भागे लोग

हमला होते ही हॉस्टल में रहने वाले लोग डर के मारे बाहर भाग गए. लेकिन, बालामुरुगन मौके पर ही रुका रहा और पुलिस के आने तक इंतज़ार करता रहा. उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार भी बरामद कर लिया गया है. शुरुआती जांच से पता चल है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ रिलेशनशिप था.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!