डांडगांव में हिंदू सम्मेलन संपन्न, समाज प्रमुखों का हुआ सम्मान

डांडगांव में हिंदू सम्मेलन संपन्न, समाज प्रमुखों का हुआ सम्मान

उदयपुर:- खंड के डांडगांव मंडल क्षेत्र में आयोजित हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम 16 दिसंबर, मंगलवार को डांडगांव के हाई स्कूल मैदान में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभय राम जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संघ के सह जिला संघ चालक देवनारायण यादव जी, विभाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक राम प्रसाद गुप्ता जी, जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की व्यवस्था एवं प्रबंधन में डांडगांव से आनंद गोयल, कृपाशंकर शुक्ला, रन साय पैंकरा, गोरे राम निषाद, दीपक अग्रवाल, पवन सांधे, कोमल जायसवाल, महेश मरावी, राहुल जायसवाल, तामेश्वर ताम्रकार, पंकज गोयल, करम साय, बलिंदर सिंह, दुष्यंत सिंह, महेश विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, जीतराम, दुर्गेश सांधे, कौशलेंद्र, करिया दाऊ, भुवनेश्वर, दिलीप सिंह, उमेश सिंह, भजन सिंह सहित 11 गांवों के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा।

सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के सभी समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया। इनमें पनिका समाज से विगन दास, हरिजन समाज से नंदू खंडे, पण्डो समाज से कुमार पण्डो एवं मनोज पण्डो, धोबी समाज से रामरथ रजक, बरगाह समाज से श्रीफल यादव, जायसवाल समाज से शंकर जायसवाल, अग्रवाल समाज से आनंद अग्रवाल, केवट समाज से राम किशुन निषाद, ब्राह्मण समाज से पुष्कर तिवारी, क्षत्रिय समाज से विद्या देवी सिंह, राजवाड़े समाज से राम रूप राजवाड़े, कंवर समाज से पानेश्वर सिंह, गोड समाज से पुरुषोत्तम मरकाम, बिंझवार समाज से दुहन राम, अहीर समाज से बृजराज यादव, लोहार समाज से श्याम नारायण विश्वकर्मा एवं नन्ही प्रजापति, तथा डांडगोईहा ठाकुर देव के पुजारी शिवराम जी शामिल रहे.

इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंच, बीडीसी सदस्य एवं सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ करना रहा, जिसे सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में प्रमुखता से रेखांकित किया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!