चाउमीन के पैसे मांगना पड़ा भारी, विवाद ने लिया हिंसक रूप, ये है पूरा मामला

चाउमीन के पैसे मांगना पड़ा भारी, विवाद ने लिया हिंसक रूप, ये है पूरा मामला

मैहर :- अमरपाटन थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली 40 रुपए के बकाया भुगतान को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ खुलेआम मारपीट कर दी. यह पूरी घटना सतना रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के भीतर हुई, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई.

पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक सचिन विश्वकर्मा ने पुलिस को शिकायत की है. उन्होंने बताया कि “कुछ युवक रेस्टोरेंट पर पहुंचे और 190 रुपए का फास्टफूड खाना व अन्य सामग्री ली. इसके बाद पेमेंट देने का समय आया तो आनाकानी करने लगे. नोकझोक के बाद युवकों ने 190 रुपए की जगह 150 रुपए भुगतान किया. शेष 40 रुपए मांगने पर सभी युवक आक्रमक हो गए और विवाद करने पर उतारू हो गए. देखते-देखते युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.”

रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर की गुंडागर्दी

आरोप है कि युवक विवाद के बाद बाहर जाने के बजाय रेस्टोरेंट के अंदर घुस आए और एकजुट होकर सचिन विश्वकर्मा पर लात-घूंसों से हमला कर दिया. अचानक हुई इस घटना से रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं कर्मचारी भी सहमे नजर आए. ये पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक युवक एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!