कमरे में बैठकर ऐसा काम कर रहे थे ससुर और बहु, देखकर फटी रह गई नाती की आंखें

कमरे में बैठकर ऐसा काम कर रहे थे ससुर और बहु, देखकर फटी रह गई नाती की आंखें

रीवा :- बहू और ससुर का रिश्ता सम्मान और विश्वास पर टिका होता है। जब ससुर बहू को बेटी जैसा अपनाते हैं और बहू उन्हें पिता जैसा मानती है, तो घर में प्यार और खुशियाँ अपने आप बढ़ जाती हैं। लेकिन आप हम आपको एक ऐसे खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप हैरान हो जाएंगे। यहां बहु और ससुर साथ में बैठकर शराब पीए। तभी नाती ने दोनों को देख लिया। जिसके बाद नाती ने अपने दादा की हत्या कर दी।

ससुर और बहू को साथ बैठकर शराब पीते देख लिया था नाती

बताया जा रहा है कि बंद कमरे के अंदर ससुर और बहू को साथ बैठकर शराब पीते देख नाती आग बबूला हो गया। गुस्से में आकर उसने पहले गाली-गलौज की, फिर अपनी मां और दादा के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि नाती करण साकेत ने 65 वर्षीय श्रीनिवास साकेत की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के दौरान ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वृद्ध की जान जा चुकी थी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!