झिरमिटी में ‘Colours of India’ थीम पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

झिरमिटी में ‘Colours of India’ थीम पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर ब्लॉक के ग्राम झिरमिटी में स्थित अशासकीय सीबीएसई अल्पसंख्यक विद्यालय वियन्नी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, झिरमिटी (उदयपुर) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक स्वागत नृत्य से हुआ। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य थीम “Colours of India” रही, जिसके अंतर्गत भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने भारतनाट्यम, दक्षिण भारत, गोवा का गोवन नृत्य, महाराष्ट्र का मराठी नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, असम का आसामी नृत्य, मणिपुर का मणिपुरी नृत्य, कश्मीर का कश्मीरी नृत्य, राजस्थान का राजस्थानी नृत्य, छत्तीसगढ़ का छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही फिल्मी गीतों पर नृत्य, देशभक्ति स्किट ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप अंतोनिस बड़ा रहे। विशिष्ट अतिथियों में ओम प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, जनपद पंचायत), ओम प्रकाश गुप्ता (प्राचार्य, कन्या शाला), चंदन एक्का (सरपंच), राम प्रसाद गुप्ता (प्राचार्य, स्कायरिच स्कूल) उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से फादर जोवाकिम मिंज (मैनेजर), फादर राजेश, फादर इलियस, फादर नितिन एवं सिस्टर ग्रेस की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्राचार्य फादर नेल्सन कुजूर द्वारा किया गया। समापन अवसर पर उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में सांस्कृतिक एकता, देशप्रेम और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!