छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी! एक दिन भी प्रभावित नहीं होगी धान खरीदी, हड़ताल पर गए कर्मचारी तो सरकार ने की ये शानदार व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी! एक दिन भी प्रभावित नहीं होगी धान खरीदी, हड़ताल पर गए कर्मचारी तो सरकार ने की ये शानदार व्यवस्था

रायपुर। प्रदेश में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसे लेकर अब प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हड़ताल करना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर ली है।”

मंत्री नेताम ने बताया कि धान खरीदी प्रभावित न हो, इसके लिए सभी कलेक्टरों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि “संग्रहण केंद्रों में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस पर लगातार काम कर रहे हैं। सरकार किसी भी हालत में किसानों का नुकसान नहीं होने देगी।” उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा, “मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार किसानों के हित में पूरी तरह से संवेदनशील है।”

कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री ने किया पलटवार
इससे पहले कांग्रेस ने धान खरीदी को लेकर कई आरोप लगाए थे। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेताम ने कहा कि कांग्रेस का रिश्ता आखिर कोचियागिरी करने वालों से क्यों है? अवैध शराब, चखना और धान बिक्री में शामिल लोगों से कांग्रेस के संबंध हैं। कोचियागिरी करने वालों के भरोसे ही कांग्रेस चल रही है और जब कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के नेता हल्ला मचाते हैं। मंत्री ने दोहराया कि भाजपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और धान खरीदी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!