CG: शासकीय स्कूल में छात्राएं हो रहीं बेहोश, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप, रिपोर्ट्स नॉर्मल फिर भी हो रही घटना

CG: शासकीय स्कूल में छात्राएं हो रहीं बेहोश, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप, रिपोर्ट्स नॉर्मल फिर भी हो रही घटना

खैरागढ़ :- छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खैरबना इन दिनों एक अजीब घटना को लेकर चर्चा में है. बीते करीब 15 दिनों से स्कूल पहुंचते ही केवल बालिकाओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगती है. छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर रही हैं. इस समस्या से एक दो नहीं बल्कि 20 से 25 छात्राएं प्रभावित हैं.छात्राओं को चक्कर आकर बेहोश होने की शिकायत है,इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावक परेशान हैं.

स्कूल आते ही बिगड़ने लगती है तबीयत

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिन बालिकाओं ने कुछ दिनों के लिए स्कूल जाना बंद किया, उनकी तबीयत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है. लेकिन जैसे ही वे स्कूल परिसर में आती हैं,उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है. इस स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्राओं को घबराहट, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं. जब ये बात गांव में फैली तो लोगों ने कई तरह की आशंकाएं जताई है.

मेडिकल जांच में छात्राओं की रिपोर्ट नार्मल

छात्राओं की तबीयत बिगड़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले कई दिनों से स्कूल में कैंप लगाया है.जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ रही है,उनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं.सभी छात्राओं का बीपी और शुगर का परीक्षण भी हुआ है. प्राथमिक जांच में छात्राओं के सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं.इसलिए अब ये डॉक्टर्स के लिए भी चिंता का सबब बन चुका है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!