लड़की ने एकतरफा प्यार में लड़के की कराई हत्या, इस हालत मे मिली बेटे की लाश
बिहार:- गयाजी जिले में एक युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने कई संगीन आरोप लगाए हैं। यहां मेडिकल थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा के पास बालू स्टोरेज के नजदीक गुरुवार को मिला युवक का शव अब अज्ञात नहीं रहा। मृतक की पहचान अंकित यादव उर्फ लालू (22) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। हाल ही में बीए की पढ़ाई पूरी की थी और भविष्य को लेकर सपने देख रहा था। पिता ऋषि यादव बोधगया के शाक्यमुनि कॉलेज में कार्यरत हैं।
करीब दस बजे लालू ने घर पर खाना खाया। तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन आते ही वह जल्दबाजी में खाना खत्म कर बाइक लेकर घर से निकल गया। परिजनों ने सोचा कि कोई जरूरी काम होगा। लेकिन, जब दोपहर बीत गई और शाम तक वह नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। परिजनों ने कई बार फोन किया। लेकिन, मोबाइल बंद मिला।
शाम करीब सात बजे परिजनों को एक तस्वीर दिखाई गई, जिसमें गोली लगे युवक का शव था। खबर सुनते ही परिवार मेडिकल थाना पहुंचा। वहां पता चला कि एक अज्ञात युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल पहुंचने पर शव की पहचान लालू के रूप में हुई। पिता ऋषि यादव बताते हैं कि शव देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मृतक के सिर में दो गोलियां लगी थीं। घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा भी बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का माना जा रहा है। हालांकि हत्या वहीं हुई या शव को कहीं और से लाकर फेंका गया.परिजनों का आरोप है कि अंकित की हत्या एक लड़की ने साजिश रचकर कराई है। पिता का कहना है कि लड़की अंकित पर शादी का दबाव बना रही थी। दोनों आपस में रिश्तेदार थे, जिस कारण परिवार ने शादी से इनकार कर दिया था। आरोप है कि इसके बाद धमकियां दी जाने लगीं। बड़े भाई राजा यादव के अनुसार, फेसबुक चैट में भी शादी और जान से मारने की धमकियों के संकेत मिले थे।