CG: डेंटल कॉलेज की मेस में परोसी गई सब्जी में मेंढक, मचा हड़कंप
राजनांदगांव:- शहर के समीप डेंटल कॉलेज में बीते दिनों खाने में मेंढक निकलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंची है और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने यहां पर छापेमार कार्रवाई करते हुए मेस का निरीक्षण कर खाने के सैंपल जप्त कर जांच के लिए लैब भेजा है।डेंटल कॉलेज में संचालित मेस में आए दिन खाने में कीड़े मिलने की शिकायत सामने आती है।
लेकिन मामले को स्थानीय स्तर पर ही दबा दिया जाता है । वहीं 2 दिन पहले यहां बनी मूंग की सब्जी में एक मेंढक निकलने का मामला सामने आया था इसके बाद स्टूडेंट के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को मामले की शिकायत कर दी गई। शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां पहुंचकर खाने का सैंपल लिया है। खाने में मेंढक मिलने के मामले को लेकर डीन डॉ एसके नंदा ने कहा कि मेंढक निकालना नहीं चाहिए कैसे निकाला यह जांच का विषय है।
उन्होंने बताया कि यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयुर्वेदिक और डेंटल कालेज का मेस चलाया जाता है, जिसे मैनेजमेंट ही ऑपरेट करता है।डेंटल कॉलेज के मेस में जांच के लिए पहुंची टीम को यहां पर कई एक्सपायरी खाद्य पदार्थ के पैकेट भी मिले हैं । वही मेस में साफ-सफाई का अभाव भी नजर आया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी ने बताया कि मेंढक मिलने की शिकायत मिली थी। इस पर निरीक्षण किया गया है । मौके पर पनीर, चावल, अरहर की दाल सहित पकी हुई सब्जियों के नमूने लिए गए हैं। यहां कुछ खामियां मिली है जिस पर नोटिस जारी किया गया है ।