प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप… सामने आया दिल दहला देने वाला मंजर
बिलासपुर :- न्यायधानी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सिलपहरी के ब्लॉक-बी, प्लॉट नंबर-4 स्थित श्री साईं ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक से भरे कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उससे उठता घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग ने गोदाम में रखे प्लास्टिक स्क्रैप को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।