भिलाई : रामनवमी के दिन स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। बच्ची का चाचा ही मुख्य आरोपी है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। अब बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के केस में आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं। DNA टेस्ट रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्ची के शरीर से लिए गए सैंपल आरोपी के DNA से मैच हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दुष्कर्म की वजह से बच्ची को अटैक आया था। जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई। ASP, CSP ने इस बात का खुलासा किया है। आपको बता दें कि DNA टेस्ट का जो सैंपल है वो बच्ची के पोस्टमार्टम के समय टीम ने लिए थे। जिसके बाद तीन लोगों को संदेही बनाया गया था और तीनों के डीएनए टेस्ट भी लिए गए थे। जिसके बाद आरोपी सोमेश यादव है उसकी डीएनए और बच्ची के DNA से मैच हुआ है। इस बाद का खुलासा पुलिस ने किया है। बता दें कि मोहन नगर के ओम नगर में रामनवमी के दिन छह साल की बच्ची कन्या भोज के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को बच्ची घर से कुछ ही दूरी पर एक कार के अंदर से गंभीर हालत में मिली थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की। Post Views: 219 Please Share With Your Friends Also Post navigation Accident: दुर्ग से प्रयागराज जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल, शहडोल के असवारी तिराहे के पास हुआ हादसा Primary Teacher Salary : प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब इस हिसाब से मिलेगी सैलरी, हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला