शीतलहर का असर: 23 और 24 दिसंबर को प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के स्कूल बंद
वाराणसी:- शीतलहर, अत्यधिक ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रशासन ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जारी प्रशासनिक आदेश के अनुसार, वाराणसी में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय—चाहे वे CBSE, ICSE या अन्य बोर्ड से संबद्ध हों—23 और 24 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जबकि विभागीय कार्यों के लिए शिक्षक और कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
घने कोहरे में ढका पूरा वाराणसी
वाराणसी का शहरी और ग्रामीण इलाका पिछले दो दिनों से घने कोहरे की चादर मे लिप्टा हुआ है। सुबह के समय दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे सड़क, हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शीतलहर और ठंड से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है जिससे ठंडी हवा ठिठुरन बढ़ा रही है। लगातार गिरते तापमान और 10–15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। लोगों के लिए सुबह-सुबह घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर
घने कोहरे के कारण वाराणसी में फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन पर भी बड़ा असर देखा जा रहा है। कई ट्रेनें और फ्लाइट्स घंटों लेट हैं, जबकि कुछ को री-शेड्यूल या रद्द भी किया गया है। यात्रियों को लगातार देरी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।