नाबालिग साली पर गंदी नजर…अफेयर, प्रेग्नेंसी और फिर फरार, ये है पूरी कहानी

नाबालिग साली पर गंदी नजर…अफेयर, प्रेग्नेंसी और फिर फरार, ये है पूरी कहानी

बिहार :- यूं तो मजाक में साली को जीजा की आधी घर वाली कहते हैं. मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सच में ही साली को अपनी घर वाली मान बैठते हैं. कभी-कभी तो ऐसा कांड कर देते हैं, जिससे यह रिश्ता शर्मसार हो जाता है. बिहार के पश्चिमी चंपारण से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे. आरोप है कि जीजा ने शादी के बाद अपनी 14 साल की नाबालिग साली पर गंदी नजर रखी. उसे बहलाया-फुसलाया और अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसका यौन शोषण करने लगा.

जब साली गर्भवती हुई तो पूरा परिवार भौचक्का रह गया. साली ने खुद ये बात अपने परिवार को बताई. फिर जब उसकी डिलीवरी हुई तो नवजात की चार दिन बाद मौत हो गई. परिवार को इससे और गहरा सदमा लगा कि एक मासूम जो अभी इस दुनिया में आया ही था, कि महजर चार दिन बाद ही उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी जीजा भी फरार हो गया. परिवार ने फिर दामाद के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस आरोपी दामाद की तलाश कर रही है.

मामला मझौलिया इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, जीजा ने अपनी साली को पहले प्रेग्नेंट किया. फिर जब साली ने नवजात को जन्म दिया तो 4 दिन बाद ही मासूम इस दुनिया को अलविदा कह गया. परिवार पहले से ही सदमे में था. फिर उन्हें नवजात की मौत से दोहरा सदमा लगा. बाद में जब पता चला कि दामाद फरार है तो परिवार और ज्यादा सदमे में चला गया. मगर उन्होंने दामाद के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

अफेयर, प्रेग्नेंसी और फिर जीजा फरार

चनटिया थाने की एसआई ने बताया- पीड़िता के परिवार ने दामाद के खिलाफ तहरीर दी है. उसकी तलाश जारी है. जल्द ही वो पुलिस गिरफ्त में होगा. शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया- मेरी दो बेटियां हैं. मेरी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है. मैंने अपनी बड़ी बेटी की शादी चनपटिया के रहने वाले एक युवक से करवाई थी.

दामाद अक्सर हमारे घर आता-जाता रहता था. मैं काम पर ही रहता था. बस मेरी दूसरी बेटी घर पर अकेली होती थी. इस बीच उसने मेरी 14 साल की दूसरी बेटी को कब प्यार के झांसे में फंसा लिया, किसी को भी पता नहीं लग पाया. जब बेटी प्रेग्नेंट हुई तो हमें पता चला. बेटी ने फिर 31 दिसंबर को एक बच्चे को जन्म दिया. मगर चार दिन बाद ही बच्चे की मौत हो गई. जब हमें पता चला कि हमारा दामाद घर से भाग गया है तो हमने फिर थाने में FIR दर्ज करवाई.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!