CG: महिला कर्मचारियों की ज्वाइनिंग-पोस्टिंग के नाम पर गंदा खेल, पैसा लेने व शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग

CG: महिला कर्मचारियों की ज्वाइनिंग-पोस्टिंग के नाम पर गंदा खेल, पैसा लेने व शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग

बस्तर :- संभाग अंतर्गत जिला बीजापुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात की गई इस कार्रवाई में डाक विभाग के चार अधिकारी/कर्मचारी एक साथ 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई से डाक विभाग सहित पूरे प्रशासनिक तंत्र में खलबली मच गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उपसंभागीय निरीक्षक शास्त्री कुमार पैंकरा (बीजापुर), मेल ओवरसियर मलौथ शोभन और अंबेडकर सिंह (मड्डेड, भोपालपटनम, आवापल्ली, बीजापुर क्षेत्र), तथा ग्रामीण डाक सेवक (ABPM) संतोष ऐंद्रिक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी एक सुनियोजित तरीके से रिश्वतखोरी में लिप्त थे और विभागीय कामकाज को प्रभावित कर रहे थे।

महिला कर्मचारियों को ट्रांसफर के नाम पर ब्लैकमेल

मामले की पृष्ठभूमि में सामने आया है कि महिला कर्मचारियों की अंदरूनी और संवेदनशील क्षेत्रों में पोस्टिंग के नाम पर कथित तौर पर साठगांठ कर पैसे की मांग की जाती थी। आरोप यह भी है कि कुछ मामलों में यह सौदेबाजी बेहद आपत्तिजनक स्तर तक पहुंच गई थी। इन गंभीर आरोपों को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद प्रारंभिक जांच के उपरांत मामला सीबीआई को अग्रेषित किया गया।सूत्रों की माने तो डाक विभाग में यह लंबे समय से चला आ रहा है, विभाग में नई ज्वाइनिंग, Transfar, BO जांच, दोहरा भत्ता और अनगिनत कार्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों से घुस की मांग किया करते थे।महिला कर्मचारियों की पोस्टिंग अंदरूनी क्षेत्रो में करने के बाद साठगांठ में पैसे मांगने एंव बिस्तर तक जाने का सौदा लगातार हो रहा था

50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के बस्तर संभाग में सुनियोजित ट्रैप लगाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही रिश्वत की रकम का लेनदेन हुआ, टीम ने चारों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। बताया जा रहा है कि मौके से लगभग ₹50,000 की नकदी जब्त की गई है, जिसे रिश्वत की राशि माना जा रहा है। डाक विभाग में यह कथित “ऑर्गनाइज्ड क्राइम” लंबे समय से चल रहा था। नई ज्वाइनिंग, ट्रांसफर, ब्रांच ऑफिस (BO) जांच, दोहरा भत्ता, और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों से लगातार अवैध वसूली की जाती थी। कई कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उनसे पैसे ऐंठे जाने के आरोप भी सामने आए हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!