बंद ढाबे में मिली युवक की लाश, कुक ने बत्ते से सिर कुचला, गिरफ्तार; मृतक की नहीं हुई पहचान रायपुर। जिले के आरंग इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ढाबा में एक युवक की बत्ते से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक मिस्त्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र का है। ढाबे के स्टाफ क्वार्टर में मिला शवआरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली कि लवली ढाबा के पीछे बने स्टाफ क्वार्टर में एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी है। ढाबा पिछले दो दिनों से बंद था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के माथे पर गहरी चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। झगड़े के बाद बत्ते से हमला करने की बात कबूलीमौके पर मौजूद मिस्त्री चुन्नू टंडन (35 वर्ष) निवासी भाटापारा तुमगांव जिला महासमुंद को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि जब वह ढाबे में पहुंचा तो एक अज्ञात युवक स्टाफ क्वार्टर में मौजूद था। उसे वहां से जाने के लिए कहने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर चुन्नू ने लकड़ी के बत्ते से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक ट्रक हेल्पर होने की आशंकापुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। आशंका है कि वह किसी ट्रक का हेल्पर था और ठहरने की जगह तलाशते हुए ढाबे में पहुंचा होगा। मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी मिस्त्री चुन्नू टंडन को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरंग पुलिस मृतक की शिनाख्त और वारदात के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। Post Views: 58 Please Share With Your Friends Also Post navigation Commonwealth Games 2030: भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद बनेगा खेलों का वैश्विक केंद्र CG Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में फिर लौटी कड़ाके की ठंड! शीतलहरों के कारण लगातार गिरा न्यूनतम तापमान…