23 साल नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, राजधानी में हुई वारदात से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी… रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, टिकरापारा में एक नर्स की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवती की लाश खून से लथपथ घर के कमरे में मिली है। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, नर्स की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। मृतका की पहचान प्रियंका दास (23) के रूप में हुई है। जो मनेन्द्रगढ़ की रहने वाली थी और लालपुर के MMI अस्पताल में काम करती थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। Post Views: 128 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : रायपुर संभाग में आज होगी रेत खदानों की ई-निलामी— एमएसटीसी पोर्टल से लगेगी ऑनलाइन बोली… किसान सिर्फ इस तारीख तक करा सकेंगे पंजीयन, नहीं कराया पंजीयन तो नहीं बेच सकेंगे समर्थन मूल्य पर धान..