Daughter Kills Father : धर्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजूपुर में 9 अप्रैल की रात सामने आई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जिस पिता ने अपनी बेटी को पाला-पोसा, उसी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला रेत कर कत्ल कर दिया। प्रेम संबंध में बना था पिता बाधा हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक की बेटी रामबाई यादव और उसके प्रेमी राजू डुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जो सच सामने आया वह रिश्तों को शर्मसार करने वाला था। पुलिस के मुताबिक रामबाई और राजू के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन पिता रामकेश यादव इन संबंधों का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर एक खौफनाक षड्यंत्र रचा। पहले पिलाई नींद की दवा, फिर गला रेत कर की हत्या घटनाक्रम के अनुसार रामबाई ने रात में अपने पिता को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब पिता बेसुध हो गए, तो उसने प्रेमी राजू को बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर एक धारदार कुल्हाड़ी से रामकेश यादव का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए रामबाई यादव और राजू डुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। Post Views: 269 Please Share With Your Friends Also Post navigation Viral Love Story : थाने में लव स्टोरी … एक आशिक दो हसीना …. मारपीट तो होनी ही थी …. फिर थानेदार ने क्या किया, पढ़ें पूरी खबर Ration Card KYC Last Date 2025 : 1 मई से ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, केवाईसी के लिए अब महज 18 दिन का समय