Danger Alarm : नासा ने कह दी ये बात धरती पर आ रहा एक और बड़ा खतरा ….

नई दिल्ली : नासा अपनी खोज की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है. एक बार फिर नासा ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 1,110 फीट का विशालकाय क्षुद्रग्रह (Asteroid) 2003 MH4, 24 मई को पृथ्वी के बहुत नजदीक से गुजरेगा. यह इतना विशालकाय है कि इसे खतरनाक क्षुद्रग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. बता दें कि अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार 150 मीटर (492 फीट) से ज़्यादा आकार की कोई भी वस्तु खतरनाक कहलाती है.

हालांकि ये क्षुद्रग्रह यह पृथ्वी से 6.68 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. इसका अभी पृथ्वी से टकराने का कोई खतरा नहीं है फिर भी वैज्ञानिक इस पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि यह क्षुद्रग्रह अपोलो समूह (Apollo Group) का हिस्सा है. इन्हें लेकर कहा जाता है कि ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी की कक्षा को पार करते हैं. अभी तक 21,000 से ज़्यादा अपोलो क्षुद्रग्रह खोजे जा चुके हैं.

बता दें कि नासा लगातार ऐसे क्षुद्रग्रहों की निगरानी करता है ताकि अगर कोई पृथ्वी से टकराने की स्थिति बने तो समय रहते तैयारी की जा सके. हाल में ही कई अन्य क्षुद्रग्रह चर्चाओं में बने हुए थे. अपोफिस पहला ऐसा क्षुद्रग्रह था जिसे वर्ष 2029 में ग्रह से टकराने की आशंका थी. जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इसके जोखिम को समझा.

इसके अलावा बता दें कि दूसरा क्षुद्रग्रह जिसे जोखिम के रूप में देखा गया था वह 2024 YR4 था. इसे लेकर यह अनुमान लगाया गया था कि यह 2032 में पृथ्वी से टकराएगा. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने इस बारे में अधिक जानने के लिए इस वर्ष अप्रैल में इस क्षुद्रग्रह का अवलोकन किया. जिसके बाद पता चला कि ये चंद्रमा के पास से गुजर सकता है और उसे प्रभावित कर सकता है.

विओन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अलार्म बजाने वाला एक और क्षुद्रग्रह 656 फीट 2025 FA22 खोजा गया था. इसके पृथ्वी से टकराने का अनुमान है, हालांकि 19 सितंबर, 2089 से पहले ऐसा नहीं होगा. पृथ्वी से टकराने की संभावना भी केवल 0.01 प्रतिशत है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!