दंगल गर्ल जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें…
कभी एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाली जायरा वसीम अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक लंबी चुप्पी के बाद इंस्टाग्राम पर उनकी वापसी हुई, और साथ में आई उनकी शादी की खुशखबरी। तस्वीरें सादगी से भरी हैं, लेकिन फैंस का प्यार इन पर उमड़ पड़ा है। जायरा ने एक बार फिर बिना बोले सबकुछ कह दिया।
चेहरे नहीं, लेकिन मोहब्बत साफ झलकी तस्वीरों में
शेयर की गई तस्वीरों में जायरा और उनके हमसफ़र का चेहरा भले ही नजर नहीं आ रहा है, लेकिन दोनों की मुस्कान और बॉडी लैंग्वेज में जो खुशी है, वो हर किसी को महसूस हो रही है। जायरा ने सादगी से शादी की और बिल्कुल उसी तरह इस पोस्ट को भी बेहद सिंपल और खूबसूरत अंदाज़ में शेयर किया। फैंस इस पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।
कौन हैं जायरा वसीम?
जायरा वसीम का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। पढ़े-लिखे और नौकरीपेशा परिवार से आने वाली जायरा को बचपन से एक्टिंग का शौक था। उनकी किस्मत तब चमकी जब उन्हें आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ (2016) में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला। मात्र 16 साल की उम्र में उन्हें अपनी पहली फिल्म से जबरदस्त पहचान मिली। इसके बाद वह ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और फिर ‘द स्काय इज़ पिंक’ (2019) में नजर आईं।
जब एक्टिंग को कहा अलविदा…
साल 2019 में जायरा ने एक पोस्ट के जरिए बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला सबके सामने रखा। उन्होंने साफ लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए वो अपने ईमान और धर्म से दूर हो रही थीं, जो उन्हें भीतर से खल रहा था। इस फैसले पर खूब चर्चाएं हुईं, लेकिन जायरा अपने फैसले पर अडिग रहीं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी।
हिजाब पर हुई थी ट्रोलिंग, दिया था करारा जवाब
2021 में जब जायरा ने हिजाब पहनकर एक तस्वीर शेयर की थी, तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन जायरा ने बेहद ठहराव और आत्मविश्वास के साथ ट्रोलर्स को जवाब दिया और बताया कि हिजाब उनके लिए एक आज़ादी है, न कि बंधन। यह पोस्ट भी खूब वायरल हुई थी और उन्हें व्यापक समर्थन मिला।