Crime News : मंदिर में पूजा करने गई छात्रा को सिरफिरे आशिक ने मारी 5 गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार मैनपुरी : शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर बीएससी की छात्रा पर मंदिर परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पूजा करने के लिए रानी शिव मंदिर पहुंची थीं, जब आरोपी युवक राहुल दिवाकर ने मंदिर का गेट बंद कर पहले उस पर डंडे से हमला किया और फिर पांच गोलियां दाग दीं। हमले में दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तीन गोलियां पेट और कमर में तथा एक गोली सीने में लगी। छात्रा मंदिर परिसर में लहूलुहान हो गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल छात्रा को पहले जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक आरोपी राहुल पहले भी दिव्यांशी को परेशान करता रहा है। वह छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। तीन महीने पहले जब युवती की शादी तय हुई, तो उसने राहुल से बातचीत बंद कर दी, जिससे वह बौखला गया। इससे पहले भी परिवार की ओर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं, कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस यूनिट। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राहुल को घेर लिया। उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा व एएसपी अरुण कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल युवती द्वारा बातचीत बंद करने से नाराज था और उसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। शांति और श्रद्धा का प्रतीक माने जाने वाले मंदिर में हुई इस हिंसक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस तरह की बर्बरता पहले कभी नहीं देखी। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग अब मंदिर जाने में भी संकोच कर रहे हैं। Post Views: 115 Please Share With Your Friends Also Post navigation Couple Sex in Jungle : अपने पिता की उम्र के युवक के साथ जंगल में मंगल कर रही थी लड़की, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगेहाथों, वीडियो वायरल पति के सामने ही प्रेमी के साथ सेक्स करती थी पत्नी, रोका तो बोली – कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा ही …., जानिए क्या है पूरा मामला