Crime News : चॉकलेट के लिए पैसे मांगना 4 साल की बेटी को पड़ा भारी, पिता ने गला घोंटकर कर दी हत्या लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक शराबी पिता ने अपनी मासूम बेटी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। पुलिस ने बताया कि यह दिल दहलाने वाली घटना उदगीर तालुका के भीमा टांडा में हुई। आरोपी, बालाजी राठौड़, को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बालाजी शराब का लती है, जिसके चलते उसके घर में अक्सर झगड़े होते थे। उसकी पत्नी वर्षा उसे छोड़कर अपने पिता के घर रहने चली गई थी। घटना के दिन दोपहर में बालाजी की चार साल की बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट के लिए पैसे मांगे। इस बात पर गुस्से में आकर बालाजी ने साड़ी से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वर्षा ने अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और उसे मृत्युदंड देने की गुहार लगाई है। पुलिस ने वर्षा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। Post Views: 173 Please Share With Your Friends Also Post navigation बीजेपी नेता ने कराया 13 साल की बेटी का गैंगरेप! अब SIT करेगी मामले की जांच प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मारा, चार दिन बाद ब्वॉयफ्रेंड संग 9 बच्चों की मां हुई गिरफ्तार