नई दिल्ली/लॉस एंजिलिस : क्रिकेट 128 साल के लंबे अंतराल के बाद 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शानदार वापसी करने जा रहा है। आयोजकों ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। लॉस एंजिलिस ओलंपिक समिति ने इस वैश्विक आयोजन के लिए क्रिकेट की रूपरेखा तय कर दी है। पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी, जो टी20 प्रारूप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, जिसके तहत दोनों वर्गों में कुल 90-90 खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित किया गया है।

1900 में हुई थी क्रिकेट की शुरुआत

क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला हुआ था। इसे अब अनाधिकारिक टेस्ट माना जाता है। लेकिन 2028 में यह खेल आधुनिक टी20 प्रारूप में नजर आएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 12 पूर्ण सदस्य देशों में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसे दिग्गज शामिल हैं। हालांकि, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है। मेजबान होने के नाते अमेरिका की भागीदारी तय मानी जा रही है, जबकि बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन से गुजरना होगा।

पांच नए खेलों का समावेश

क्रिकेट उन पांच नए खेलों में से एक है, जिन्हें 2023 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए मंजूरी दी थी। इसके साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वॉश भी शामिल हैं। आईओसी ने 351 पदक स्पर्धाओं के साथ 2028 ओलंपिक का कार्यक्रम तय किया है, जो पेरिस 2024 से 22 अधिक हैं। खिलाड़ियों की संख्या 10,500 पर स्थिर रखी गई है, जिसमें नए खेलों के 698 खिलाड़ी भी शामिल हैं। पहली बार टीम खेलों में लैंगिक समानता होगी, जिसमें मुक्केबाजी जैसे खेलों में भी पुरुष और महिला वर्ग बराबर होंगे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!