नई दिल्ली : दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना (कोविड-19) तेजी से पांव पसार रहा है। भारत के 27 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेशों में पहुंच चुका है। इस वक्त देश में कोरोना के कुल 3961 एक्टिव मामले हैं। शुक्रवार और शनिवार के बीच 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 370 लोग स्वास्थ्य हुए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक 2 जून को देश में कोविड के 3961 एक्टिव मामले दर्ज किए गए। बीते रोज 203 नए कोरोना के मरीज सामाने आए हैं। 1 जून की अपेक्षा 2 जून को कोरोना के नए केसेस में गिरावट दर्ज की गई है। इन राज्यों पर सबसे अधिक असर 2019 की तरह केरल में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां फिलहाल 1435 कोरोना के एक्टिव केस हैं, यहां एक ही दिन में 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल के बाद दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सबसे अधिक कोविड-19 के केस सामने आए हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर सभी राज्य अलर्ट मोड पर हैं। अस्पतालों में एक फिर कोविड की टेस्टिंग शुरू हो गई है। Post Views: 153 Please Share With Your Friends Also Post navigation खुशखबरी ! अब जीरो बैलेंस पर भी खाता धारकों से नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज, जानिए नया नियम! सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रिटायरमेंट के दिन मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए किसे होगा फायदा?