CG: स्टील प्लांट हादसे में ठेका श्रमिक की मौत, आक्रोशित परिजन मेन गेट पर धरने पर बैठे दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक 24 वर्षीय ठेका श्रमिक हर्षवर्धन निषाद की मौत हो गई. हादसा सिंटर प्लांट-3 के पास सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुआ. इस दौरान मोड पर डंपर की चपेट में आने से ठेका कर्मी की मौत हो गई. बीएसपी प्लांट के अंदर ने डंपर ने मारी टक्कर: हर्षवर्धन अपनी साइकिल से ड्यूटी जा रहा था, इसी दौरान मोड़ पर अचानक सामने आए डंपर ने तेज रफ्तार में उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सेक्टर 9 अस्पताल ले जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मेनगेट पर परिजनों का धरना: घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. गुस्से और आक्रोश में सभी लोग भिलाई स्टील प्लांट के मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए. परिजनों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्लांट प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी शुरुआत में उनसे मिलने नहीं आया. हर्षवर्धन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, परिवार अपने 24 वर्षीय बेटे की अचानक हुई मौत से सदमे में है. इसके बाद मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोग मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद परिजन और मोहल्लेवासी भट्टी थाना पहुंचे जहां करीब चार घंटे तक लगातार बातचीत चली. इस दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी वहां पहुंच गए. Post Views: 69 Please Share With Your Friends Also Post navigation तांबे का कंगन या कड़ा पहनने से बीमारियों से बचने में मिलेगी मदद, भगवान से भी बनेगा अटूट रिश्ता, एक्सपर्ट से जानें कैसे CG: RI बने अधिकारियों के घर ACB-EOW की ताबड़तोड़ दबिश, रायपुर, बिलासपुर समेत इन 20 जगह मारी रेड