रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक आज रविवार को आयोजित की गई है। ये कांफ्रेंस समय से पहले ही शुरू हो गई है। इस कांफ्रेंस में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है। बैठक खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ शुरू हुई। सीएम ने आगामी धान खरीदी को देखते हुए दिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए है, उन्होंने कहा कि -सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी। साथ ही सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा करें। किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित हैं। Post Views: 69 Please Share With Your Friends Also Post navigation मेडिकल छात्रा से गैंगरेप! दोस्त संग कैंपस के बाहर गई थी खाना खाने, तभी कुछ लोग आए और… CG ब्रेकिंग: खाद्य विभाग से मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर कांफ्रेंस की शुरुआत, अफसरों से कहा, शत प्रतिशत पंजीयन समय पर