बच्चा मोबाइल पर देख रहा था इंस्टाग्राम और चलने लगी गंदी रील, फिर माँ ने किये ये काम

बच्चा मोबाइल पर देख रहा था इंस्टाग्राम और चलने लगी गंदी रील, फिर माँ ने किये ये काम

आगरा:- उत्तर प्रदेश के आगरा में सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री फैलाने वाली एक इन्फ्लुएंसर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब रूबी तोमर की बच्ची/बच्चा घर पर मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रहा था और अचानक स्क्रीन पर आपत्तिजनक वीडियो आ गया। बच्चों को असुरक्षित कंटेंट से बचाने के लिए रूबी ने न सिर्फ फोन अपने कब्जे में लिया, बल्कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी।

ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड निवासी रूबी तोमर, जो आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई करती हैं, ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, 5 जनवरी को उनके बच्चे मोबाइल पर इंस्टाग्राम देख रहे थे, तभी एक महिला इन्फ्लुएंसर की रील स्क्रीन पर आ गई जिसमें अश्लील और भद्दे इशारे किए गए थे। रूबी ने तुरंत मोबाइल कब्जे में लेकर उस आईडी की जांच की और पाया कि पूरा पेज आपत्तिजनक कंटेंट से भरा हुआ है।

जांच में पता चला कि इस इंस्टाग्राम आईडी के लगभग 4.5 लाख फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर भी इसकी अच्छी पहुंच है। इस वीडियो को अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट बॉक्स में भी भद्दे और अमर्यादित कमेंट किए गए, जो समाज और बच्चों की मानसिकता पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं।

रूबी ने बताया कि 4 जनवरी को वह कमला नगर के एक ब्यूटी पार्लर गई थीं, जहां इस वीडियो को एक अन्य महिला के फोन पर देखा गया था। उस समय भी रूबी ने आपत्ति जताई थी, लेकिन अगले दिन अपने बच्चों के मोबाइल पर वही कंटेंट देखने के बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!