रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों — रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में सम्पन्न होगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 विभिन्न सेवाओं में कुल 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 फरवरी 2025 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। राज्य सेवा परीक्षा छत्तीसगढ़ की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, राजस्व सेवा सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति होती है।

  • मुख्य परीक्षा तिथि: 26 से 29 जून 2025
  • पदों की संख्या: कुल 246
  • सेवाएं: कुल 17 विभागीय सेवाएं
  • परीक्षा केंद्र: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर
  • प्रारंभिक परीक्षा: 9 फरवरी 2025 को संपन्न
  • आवेदकों की संख्या: 1.58 लाख

अब उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की जरूरत है, क्योंकि यह चरण चयन प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा होता है। आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड और अन्य दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!