CG: एमसीबी में नाबालिग पर दबाव बनाने युवक ने खुद को लगाई आग, दोनों झुलसे
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया. इस घटना में एक नाबालिग भी झुलस गई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
युवक ने खुद को लगाई आग
घटना वार्ड नंबर 26 की है. जानकारी के मुताबिक युवक कई दिनों से नाबालिग के पीछे पड़ा हुआ था. स्कूल आने जाने के दौरान वह उसे रोकता और प्रपोज करता. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ. नाबालिग जब स्कूल जा रही थी, तभी युवक ने उसे रास्ते में रोका. उसने लड़की को मनाने की कोशिश की. जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने अपने पास रखा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई.
युवक को बचाने के चक्कर में नाबालिग भी झुलसी
आग की लपटें तेजी से फैल गईं. युवक को आग की चपेट में देख नाबालिग उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी. इस दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल जिला चिकित्सालय चिरमिरी ले जाया गया.
चिरमिरी पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद चिरमिरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, युवक का इरादा आत्महत्या का नहीं था, बल्कि वह नाबालिग पर दबाव बनाना चाहता था. विजय सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच कर रहे है.