CG: इंस्टाग्राम विवाद में पत्नी की हत्या, प्यार नहीं शक ने ली जान, ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ :- खड़गवां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर बातचीत को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना एमसीबी जिले के खड़गंवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लकड़ापारा की है, जहां पति-पत्नी के बीच सोशल मीडिया को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में पति ने पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपी ने शव को गमछे से फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का नाटक किया।पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।