CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश। अलर्ट हुआ जारी… रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई है। एक तरफ जहां प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है, तो वहीं सरगुजा संभाग में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते सरगुजा संभाग के कई डैम और नदी-नाले उफान पर है। वहीं राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे। इन जिलों में बारिश का अलर्टमानसून की गतिविधियों पर लगे ब्रेक के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज यानी बुधवार को जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और सरगुजा जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कही ये बातमौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है । Post Views: 303 Please Share With Your Friends Also Post navigation ठगी मामला: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की बड़ी ठगी, FIR दर्ज खौफनाक वारदात! घरेलू विवाद के चलते CAF जवान ने सर्विस राइफल से साली और चाचा ससुर को उतारा मौत के घाट…