रायपुर : छत्तीसगढ़ में शनिवार रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार देर रात से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भी शनिवार रात को जमकर बारिश हुई है। इतना ही नहीं रायपुर में रविवार की सुबह भी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से की अपील इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके। Post Views: 140 Please Share With Your Friends Also Post navigation आकाशीय बिजली की कहर! छत पर गेम खेल रहे 3 युवकों पर गिरी बिजली, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल Astronaut Rajasekhar Parry : अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया छत्तीसगढ़ का यह युवक, पूरे विश्व में रोशन होगा प्रदेश का नाम