CG Weather Update : प्रदेश में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, दिखेगा चक्रवात दितवाह का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की है। छत्तीसगढ़ के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक फिर एक बार प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं देश के कई हिस्सों में साइक्लोन दितवाह का असर भी दिख रहा है। इसके प्रभाव से अगले 2 दिनों तक प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है।

इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरिया और कोरबा जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में तापमान में कमी आने के साथ ही हल्की बारिश भी होगी।

अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते दिनों को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ।

छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘दितवाह’ का कैसा होगा प्रभाव
28 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। हालांकि इस सिस्टम का छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिलने की संभावना है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!