CG Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में फिर लौटी कड़ाके की ठंड! शीतलहरों के कारण लगातार गिरा न्यूनतम तापमान… रायपुर। छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में प्रदेशभर में ठंड बढ़ने और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना जताई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। अंबिकापुर सबसे ठंडा पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार, अंबिकापुर में राज्य का सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। वहीं उत्तरी इलाकों में हल्की शीतलहर जारी है। प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड – 12.5°C जगदलपुर – 14°C दुर्ग – 15°C बिलासपुर – 15.8°C माना – 15.8°C राजनांदगांव – 16°C रायपुर में मौसम का हाल राजधानी रायपुर में आज आकाश पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। तापमान 16°C से 28°C के बीच रह सकता है। सुबह और देर शाम हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दोपहर में मौसम सामान्य रहेगा। छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड के साथ लोगों को सुबह-शाम सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। Post Views: 62 Please Share With Your Friends Also Post navigation बंद ढाबे में मिली युवक की लाश, कुक ने बत्ते से सिर कुचला, गिरफ्तार; मृतक की नहीं हुई पहचान CG: ममता को किया शर्मसार…दांतों के साथ पैदा हुआ बच्चा, अपशगुन मानकर मां ने 5 दिन के बच्चे की कर दी हत्या