रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग चुका है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में तेज धुप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। तीन दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर सुनाई है। दरअसल, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत की अन्य जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार, मंगलवार को दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदलेगा। देर शाम कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबजार, मुंगेली, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश होगी। कई जिलों में रुक-रुककर होगी बारिश मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, फ़िलहाल प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं। Post Views: 133 Please Share With Your Friends Also Post navigation कलेक्टरेट स्थित खनिज विभाग के दफ्तर में शराब की बोतल मिलने से हड़कंप! सरकारी स्कूल में 84 बच्चों को खिलाया कुत्तों का जूठा खाना, फिर 78 को लगवाया रेबीज का टीका, जानिए पुरा मामला…