CG Weather Update : प्रदेश के किन इलाकों में होगी बारिश, कहां लोगों को करना पड़ेगा इंतजार, एक क्लिक में जानें मौसम का हाल रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम में हुए बदलाव और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इन जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आगे चार दिनों तक राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जार किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है। रुक-रूककर होगी बारिश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर और बिलासपुर में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में 30 जून से मानसून एक्टिव हो चूका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफ़ान के साथ रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा। Post Views: 156 Please Share With Your Friends Also Post navigation मन की बात कार्यक्रम का आज हुआ 123 वा प्रसारण, प्रधानमंत्री ने किया देशवासियों को संबोधित CG Transfer Breaking : जेल विभाग में बड़ी संख्या में हुए तबादले, उप जेल अधीक्षक सहित 47 कर्मियों का हुआ ट्रांसफर