CG: बेहद दर्दनाक एक्सीडेंट: युवक की ऑन-द-स्पॉट मौत, मचा हड़कंप
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के मरवाही क्षेत्र अंतर्गत निमधा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल मरवाही के निमधा गांव के पास बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, लटकोनीखुर्द निवासी के दो युवक अपने रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.लौटते समय निमधा गांव के पास पहुचे ही थे कि सामने से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर अचेत अवस्था मे गिर गए जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत गई वही हादसे के बाद दोनों को अस्पताल लाया गया.