CG Transfer Breaking : निरीक्षक से DSP बने कई अधिकारियों को मिली पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट….

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए डीएसपी की पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। सूची में निरीक्षक, कंपनी कमांण्डर निरीक्षक रेडियो, रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक वरिष्ठ रिपोर्टर संवर्ग से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत अधिकारियों के नाम शामिल है।

राज्य सरकार ने अनिवार्य सेवा अवधि पूर्ण कर चुके 50 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देने के लिए 14 जून को डीपीसी की थी। इनमें इंस्पेक्टर के साथ ही सशस़्त्र बल के सेनानी के पद भी प्रमोशन के थे। इन 50 में से डीपीसी में 46 इंस्पेक्टरों को डीएसपी और असिस्टेंट कमांडेंट बनाने के लिए हरी झंडी मिली थी। डीएसपी बनने के बाद ये सभी अधिकारी पोस्टिंग की बाट जोह रहे थे।

फिलहाल, इन सभी प्रमोटेड डीएसपी की पुलिस अकादमी चंदखुरी में ट्रेनिंग चल रही है। एक महीन की ट्रेनिंग इस महीने के अंत तक खतम हो जाएगी। उसके बाद इन सभी उप पुलिस अधीक्षकों को पोस्टिंग स्थल पर ज्वाईन करना होगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!