CG: दर्दनाक हादसा, नदी में ऑटो पलटने से 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल
कोरिया:- जिले के बैकुंठपुर जनपद में बड़ा हादसा हो गया. दशगात्र से लौट रही ऑटो यात्रियों सहित नदी में गिर गई. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई. 14 महिलाएं घायल है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ऑटो ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप: हादसे में पीड़ित लोगों ने ऑटो ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नदी में ऑटो गिरने के बाद कुछ महिलाएं बचकर बाहर निकली और वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.