CG: घर के सेप्टिक टैंक में बहू की लाश, अचानक गायब हो गई थी महिला, अब हुआ ये खुलासा

CG: घर के सेप्टिक टैंक में बहू की लाश, अचानक गायब हो गई थी महिला, अब हुआ ये खुलासा

कवर्धा:- लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में गुरुवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवविवाहित महिला का शव उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ. मृतका की पहचान कामिनी निषाद के रूप में की गई है. एक साल पहले ही उसकी भोजराज पटेल से शादी हुई थी. एक महीने पहले महिला के अचानक गायब हो जाने पर उसके पति ने लोहारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

सेप्टिक टैंक से मिली बहू की लाश

मृतका कामनी निषाद ने अपने प्रेमी भोजराज पटेल से भाग कर अंतरजातीय विवाह किया था. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी पिता के घर बांधाटोला में ही रहते थे, जिससे आये दिन परिवारिक विवाद होता था. बताया जा रहा है कि एक दिन जब महिला का पति घर पर नहीं था, तब ससुर ने महिला की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में डालकर सीमेंट से दबा दिया.

घर से लापता हो गई थी महिला

पति जब घर लौटा तो पत्नी गायब थी. परिवार वालों ने महिला को बिना बताए घर से कहीं चले जाने की बात कह कर गुमराह कर दिया. दो दिनों तक पति ने खोजबीन किया लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तब पति ने लोहारा थाना में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस गुमशुदा महिला की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को गांव वालों से परिवारिक विवाद का पता चला और पुलिस ने परिवार के एक-एक व्यक्ति से अलग-अलग पूछताछ किया. जिसके बाद ससुर ने बहू कामनी की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में छुपाना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर कार्रवाई की है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!